Ludhiana : कारवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने घेरा थाना, लगाया धरना

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 11:26 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी के बाहर पुलिस की ढीली कारवाई के चलते आज बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना लगाकर प्रदर्शन किया गया। रोष प्रर्दशन की अगुवाई कर रहे बी.एस.पी. नेता बलविन्द्र जस्सी ने बताया कि 19 मई को भारती कालोनी के रहने वाले बबलू कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। जिसके बाद मारपीट करने वाले लोगों ने अगले दिन फिर बबलू से मारपीट की। पीड़ित पक्ष ने कहा कि उक्त व्यक्ति उनको धमकिया दे रहे हैं कि हम सरकार के लोग हैं। हमें किसी का भी डर नहीं है। उन्होंने बताया कि आज 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है। 

आज इसी के विरोध में पीडि़त पक्ष ने बहुजन समाज पार्टी के वर्करों के साथ थाना सलेम टाबरी के बाहर धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया गया है। जब उक्त मामले सम्बंधी थाना प्रभारी जयदीप जाखड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस के पास पीड़ित पक्ष की शिकायत आई है जिसके बाद एक पक्ष आपसी राजीनामे के लिए पुलिस से टाइम ले गया था। उन्होंने बताया कि चुनाव के चलते दो दिन से पुलिस कर्मियों की डयूटी लगी हुई है। बाकी आगे की कार्रवाई पीड़ित पक्ष के ब्यान मुताबिक की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News