10 ग्राम हैरोइन सहित महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 02:36 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नारकोटिक सैल की पुलिस ने हैरोइन सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए ए.एस.आई.रजिन्दर पाल ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौराने गश्त संदिग्ध लोगों की तलाश में गांव महिंदीपुर से गुजरपुर की ओर जा रही थी कि सामने की ओर से आ रही एक महिला पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गई तथा हाथ में पकडा छोटा बजनदार मोमी लिफाफ नजदीक स्थित गेंहु के खेतों में फैंक दिया। 

थानेदार ने बताया कि महिला कर्मचारी की मदद से उक्त महिला को काबू करके जब उक्त लिफाफे की जांच की उसमें से 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार महिला की पहचान रीतू निवासी नवांशहर के तौर पर की गी है। थानेदार रजिन्दर पाल ने बताया कि गिरफ्तार महिला के खिलाफ थाना सिटी नवांशहर में एन.डी.पी.एस.तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News