निगम में Settle करवाने के लिए मांगे थे पैसे, मिला Suspension ऑर्डर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 12:22 PM (IST)

जालंधर (खुराना) : नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने निगम के सैनेटेशन विभाग के बिल क्लर्क रिंकू तथा स्वास्थ्य शाखा के सैनेटरी सुपरवाइजर राजकुमार (कर्ण थापर) को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया है। चाहे लिखित आदेशों में कमिश्नर ने प्रशासनिक हितों का हवाला दिया है परंतु पता चला है कि दोनों निगम कर्मियों को इस आरोप में सस्पैंड किया गया है कि वह तरस के आधार पर निगम में दी जाने वाली नौकरी में कथित रूप से पैसों की मांग कर रहे थे।

सूत्रों से पता चला है कि इस मामले में शिकायतकर्त्ता ने आज कमिश्नर तथा अन्य अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें कुछ सबूत सौंपे। कहा तो यह भी जा रहा है कि अधिकारियों को आडियो क्लिप भी सौंपी गई। सूत्रों ने बताया कि निगम प्रशासन ने शिकायतकर्त्ता से लिखित में शिकायत प्राप्त कर ली है जिसके आधार पर दोनों कर्मियों को तुरंत सस्पैंड करने के आदेश निकाले गए। इस मामले की आज निगम में सारा दिन चर्चा रही और यूनियन नेताओं में भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News