इश्क में ''पागल'' हुआ 21 साल का लड़का, मां से भी अधिक उम्र की महिला से प्यार कर किया ये कारनामा

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 01:09 PM (IST)

काठगढ़: जब किसी के दिमाग पर इश्क का भूत सवार हो जाता है तो फिर उम्र और जात-पात के बंधन भी टूटते देर नहीं लगती। ऐसा ही एक मामला उस समय चर्चा का विषय बन गया जब काठगढ़ हलके के एक गांव में एक 21 वर्षीय नौजवान इश्क में पागल हुआ अपनी मां की उम्र से अधिक 50 वर्षीय महिला को घर ले आया।

कथित जानकारी के अनुसार एक गांव का एक 21 वर्षीय नौजवान कुछ साल पहले हिमाचल में किसी काम के लिए गया हुआ था और वहीं पंजाब के एक शहर की कोई महिला आई हुई थी, जहां दोनों के बीच दोस्ती हुई।  2-3साल चोरी -चोरी मिलने का सिलसिला चलता रहा। आख़िर किसी भी तरह की परवाह न करते हुए दोनों  उम्र भर के लिए इकट्ठे रहने के लिए गांव आ गए और उनके आते ही हलके में चर्चा का माहौल गर्म हो गया। 


बहू -बेटे सहित पति ने महिला को घर जाने के लिए डालीं मिन्नतें 
युवक के साथ आई महिला को दूसरे दिन वापिस घर ले जाने के लिए उसके परिजन जिनमें पुत्र -बहू, बेटी -दामाद और उसका पति भी शामिल थे, ने हर तरह की मिन्नतें डाली लेकिन जब वापिस जाने के लिए महिला न मानी तो फिर उसके साथ ज़ोर जबरदस्ती भी की लेकिन महिला प्यार में इतनी पक्की निकली कि वह टस से मस नही हुई और परिजनों को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि उक्त महिला के दोहते और पोते भी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News