Punjab : कोरियर कंपनी के ड्राइवर का अपहरण कर लूट के मामले में पुलिस Action, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2024 - 08:45 PM (IST)

मोगा : पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब 28 सितम्बर को फ्लिपकार्ट कंपनी के कैंटर व ड्राइवर का अपहरण कर 80 लाख रुपए के मोबाइल लूटने वाले 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुख अजय गांधी ने बताया कि लुधियाना निवासी रजनीश कुमार यादव ने बाघापुराना पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा था कि उसकी कंपनी का एक कंटेनर लुधियाना से बाघापुराना के रास्ते चन्नूवाला तक सामान लेकर जा रहा था। इस दौरान गांव बुध सिंह वाला के पास लुटेरों ने कैंटर सवार युवक और चालक मोहन निवासी मुजफ्फर नगर बिहार हाल लुधियाना को अगवा कर लिया तथा कंटेनर से सारा सामान कैंटर में डाल लिया। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए डी.एस.पी. बाघापुराना दलवीर सिंह सिद्धू व थाना प्रमुख इंस्पैक्टर जसवरिंदर सिंह को उक्त मामले में शामिल लुटेरों को काबू करने के लिए कहा गया जिसे उन्होंने 2 दिनों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में हरदीप सिंह निवासी गांव मानूके कंपनी हब का पूर्व कर्मचारी है तथा राजविंदर सिंह व आकाशदीप सिंह दोनों निवासी गांव लंगेआना से साइकिल के अलावा घटना दौरान इस्तेमाल किया गया एक कैंटर व मोटर जब्त कर सभी मोबाइल बरामद कर लिए गए। लूटे गए सामान में 60 आईफोन भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से अन्य विभिन्न कंपनियों के 77 मोबाइल फोन, एयरपैड व अन्य कंपनियों के 139 मोबाइल तथा टैब बरामद भी किया है जिनकी कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है जिनके जल्द काबू आने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News