नशा तस्करों पर Police Action, हैरोइन की खेप के साथ 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 08:53 PM (IST)

कपूरथला (भूषण/मल्होत्रा): थाना ढिलवां की पुलिस ने राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक कार में सवार 3 आरोपियों से 260 ग्राम हैरोइन की खेप बरामद की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना ढिलवां के एस.एच.ओ. बलवीर सिंह पुलिस टीम ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वाहनों की चैकिंग में जब एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया तो कार सवारों ने भागने की कोशिश की, परंतु पुलिस टीम ने पीछा कर तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। तीनों आरोपियों से जब उनके नाम व पते पूछे गए तो उन्होंने अपने नाम जिबरान मलिक पुत्र रफिक मलिक अहमद निवासी नर्सिंग गढ़, करन नगर, श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर, हाल निवासी सैक्टर-65, एस.ए.एस. नगर मोहाली, शाहरुख कुरेशी पुत्र शाहिद इफ्तकार अहमद निवासी करन नगर श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर हाल निवासी एस.ए.एस. नगर मोहाली तथा मोहम्मद आरिफ पुत्र उम्मीद अली निवासी फेस नंबर-10, सैक्टर 64, मोहाली बताया। आरोपियों की तलाशी के दौरान कुल 260 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। तीनों आरोपी किन व्यक्तियों से बरामद हैरोइन लेकर आए थे तथा किन को सप्लाई की जानी थी। इस संबंधी पूछताछ का दौर जारी है।