पेपर देने गए 3 नाबालिग बच्चे हुए लापता, पुलिस तलाश में जुटी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 10:53 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में बच्चों के लापता होने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। रोजाना बच्चों के लापता होने या अगवा होने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। ताजा मामला मकसूदां में सामने आया है, जहां तीन नाबालिग बच्चे घर से पेपर देने के लिए स्कूल तो गए परन्तु वह घर वापस नहीं लौटे। लापता हुए सौरव (15) के पिता करमपाल ने बताया कि उनका बेटा सौरव देवी सहाए सीनियर सेकंडरी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ता है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि वह तथा उसके दो दोस्त विशाल और अमित शनिवार को घर से पेपर देने के लिए इकट्ठे निकले थे परन्तु पेपर देकर फिर घर वापस नहीं लौटे। समय पर घर न पहुंचने पर तीनों नौजवानों की तलाश की गई परन्तु कहीं भी कुछ पता नहीं लगा। बाद में इस सम्बन्धित मकसूदां थाना-8 में शिकइत दी गई। तीन दिन बीतने के बावजूद भी अभी तक इन तीनों नौजवानों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी। वहीं इस मामले में थाना नंबर-8 की पुलिस का कहना है कि उनकी तरफ से तीनों की तलाश की जा रही है और जल्दी ही तलाश कर लिया जाएगा।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News