पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले 4 शूटर गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 01:39 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): अमृतसर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हैप्पी जट्ट गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शूटर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरियां पर हमला करने के साथ-साथ पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हैप्पी जट्ट गैंग जग्गू गैंग से रंजिश रखता था। वहीं गिरफ्तार किए शूटरों से तीन 32 बोर और एक 30 बोर की पिस्टल सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।