दफ्तर में एक साथ 4 सांप देख छूटे लोगों के पसीने, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 03:35 PM (IST)

खन्नाः यहां नगर कौंसिल के दफ्तर में सांप मिलने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दफ्तर में प्रधान के कमरे से 4 सांप एक साथ देख हर किसी के पसीने छूट गए। आनन-फानन में सपेरे को बुलाया गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद सांपों को अपने कब्जे में लिया। गनीमत यह रही कि जानी नुक्सान से बचाव रहा। बता दें कि इस दफ्तर से अब तक 17 सांप पकड़े जा चुके है।