पंजाब के इस जिले में Black Fungus का कहर, 5वीं मौत, 55 मरीज उपचाराधीन
punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 10:13 AM (IST)

लुधियाना(सहगल): सिविल अस्पताल में ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला की मौत हो गई। 63 वर्षीय उक्त महिला की 12 मई को कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. रमेश भगत ने पुष्टि की कि उक्त महिला ब्लैक फंगस से पीड़ित थी। उसकी मौत के कारणों की समीक्षा की जा रही है।
फिलहाल इस मामले को ‘संदिग्ध’ श्रेणी में रखा गया है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 55 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 34 की पुष्टि हो चुकी है जबकि 21 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जिले में ब्लैक फंगस से यह 5वीं मौत है। सी.एम.सी. अस्पताल में 5, दीप अस्पताल में 5, डी.एम.सी. में 34, सिविल में 4, एस.पी.एस. में 5 तथा एक-एक मरीज फोॢटस तथा ओसवाल अस्पताल में भर्ती है।