टांडा में कोरोना का कहर जारी, 8 नए पॉजीटिव केस आए सामने

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 01:45 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिन्दर पंडित): कोरोना का हॉट स्पॉट बने टांडा के गांव नंगली (जलालपुर) में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सोमवार को 8 और पॉजीटिव केस आने से लोगों में कोरोना को लेकर डर और भी बढ़ गया है। गांव में अब कोरोना महामारी के मरीज़ों की संख्या 26 हो गई है। इस कंटेनमेंट जोन में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रयत्न कर रही सेहत विभाग की टीम ने आज फिर 67 गांव वासियों के टैस्ट लिए।

गांव में ज़्यादातर लोग कोरोना महामारी से मरे लखविन्दर सिंह और उसे इलाज के लिए जालंधर लेकर आने-जाने वाले पॉजीटिव आए गांव वासियों के संपर्क में आए थे, जिसके चलते सेहत विभाग ने गांववासियों के टैस्ट लेने की मुहिम शुरू की थी। आज एस.एम.ओ. के .आर बाली के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल टांडा की टीम नोडल अफ़सर डाक्टर हरप्रीत सिंह, डाक्टर करन विर्क, डाक्टर रवि कुमार, शविन्दर सिंह, रवीन्द्र सिंह, बलजीत सिंह और गुरजीत आदि और सरकारी अस्पताल दसूहा की टीम के साथ गांव के गुरुद्वारा साहिब में लोगों के सैंपल लिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News