पुलिस की आंखों में धूल झोंक प्रवासियों से पैसे लेकर गिरोह बनाता था जाली कर्फ्यू पास,9 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 11:17 AM (IST)

होशियारपुरःपंजाब पुलिस ने जाली कर्फ्यू पास बनाने वाले गैंग का  पर्दाफाश कर 9 को गिरफ्तार किया है। उक्त गिरोह पैसे लेकर जाली पास बनाकर पंजाब में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य भेजता था । अब तक 3.5 लाख लेकर गिरोह ने 71 मजदूरों को बिहार और उत्तर प्रदेश भेज चुका है।  जानकारी देते डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने कहा कि आरोपियों से  फर्जी पास, टांडा एस.डी.एम. का एक स्टांप, एक कंप्यूटर, एक सी.पी.यू., एक प्रिंटर और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपीयों के एक सदस्य को गिरफ्तार करना बाकी है।

डी.जी.पी. ने कहा कि आरोपी एक टेम्पो के लिए 60,000 रुपए और एक इनोवा के लिए 30,000 रुपए ले रहे थे। फर्जी कर्फ्यू पास की मदद से पंजाब से बाहर भेजे गए 71 मजदूरों में से 13 को एक ट्रक में, 20 को दो यात्री टेंपो में भेजा था। उन्होंने बताया कि होशियारपुर पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब से हरियाणा और यू.पी. की सीमा पार करने के लिए कुछ नकली/ अवैध कर्फ्यू पास का इस्तेमाल किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दशमेश नगर के सतनाम सिंह,रवि कुमार, गौरव कुमार, सुखविंदर सिंह,चंदर मोहन,  अजय पाल , कमल मेहरा, विशाल वोहरा, पंकज कुमार के तौर पर हुई है,जबकि मॉडल टाउन का चंदन फरार चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News