बीच सड़क बाथरूम करने उतरा कार सवार युवक, पल भर में हो गया यह बड़ा कांड
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:21 PM (IST)
लुधियाना (गौतम) : लोधी कल्ब रोड़ पर स्थित कीज होटल के पास बाथरूम करने के लिए उतरे युवक की लूटेरा कार लेकर फरार हो गया। कार में उसके मोबाइल, कीमती सामान व दस्तावेज भी रखे हुए थे। पता चलते ही युवक ने किसी तरह से पुलिस को सूचित किया। थाना दुगरी की पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच के बाद पख्खोवाल रोड़ निरमोहगढ़ के रहने वाले विनोद कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि वह अपनी महिंदरा एक्सयूवी कार में सवार होकर फुल्लावाल साइड की तरफ जा रहा था, जब वह वर्दी प्वाइंट शॅाप के सामने कीज होटल सर्विस सड़क पर अपनी गाड़ी को स्टार्ट ही छोड़ कर बाथरूम करने के लिए गया तो एक अज्ञात व्यक्ति पीछे से उसकी कार लेकर फरार हो गया। गाड़ी में उसके दो माबाल, जरूरी दस्तावेज व कीमती सामान रखा हुआ था। सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर पता लगाया जा रहा है कि कार चुराने वाला युवक किस तरफ फरार हुआ है ताकि उसको काबू किया जा सके। आरोपी को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा ।

