कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का माल कर राख, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:30 PM (IST)

लुधियाना (सुधीर) : लुधियाना में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मोती नगर स्थित बाबा गज्जा जैन कॉलोनी मे सुबह 3 बजे के करीब एक गारमेंट होजरी में आग लगने का मामला सामने आया है।
मामले संबंधी जानकारी देते होजरी मालिक इजहार अहमद ने बताया की सुबह 3 बजे के करीब उसके पड़ोसी का फोन आता है जिसके द्वारा बताया गया कि मेरी होजरी कॉटब्लेंड एंटरप्राइजेज में आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया, जिन्हें आग बुझाने में दो गाड़ियों के उपयोग के साथ कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। कारोबारी ने बताया होजरी में 50 लाख का गारमेंट कपड़ा पड़ा था जो पूरी तरह से जल कर स्वाह हो गया है। साथ ही बिल्ड़िंग की छत और दीवारों का काफी नुकसान हुआ है।