पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत से पहले की नई वीडियो आई सामने, कहा…
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 06:54 PM (IST)

जालंधर (मजह़र): पंजाब की सियासत से जुड़ा एक भावनात्मक मामला फिर से चर्चा में है। पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रज़िया सुल्ताना के इकलौते बेटे की मौत से पहले एक नई वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में मृतक आक़िल अख्तर अपने माता-पिता, बहन और पत्नी से माफी मांगते नज़र आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, आक़िल अख्तर की मौत बीते गुरुवार को अचानक हुई थी। जवान बेटे के निधन का गम किसी भी मां-बाप के लिए असहनीय होता है। दुख की बात यह है कि कुछ लोग अब उसकी पुरानी वीडियो को वायरल करके परिवार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
मालेरकोटला के लोग भली-भांति जानते हैं कि आक़िल पिछले करीब दो दशकों से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। परिवार ने उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से लेकर कई निजी अस्पतालों तक करवाया था। विशेषज्ञों के अनुसार, वह गलत आदतों के कारण ‘साइकोटिक’ मानसिक स्थिति में चला गया था।
8 अक्टूबर को बनाई गई नई वीडियो में आक़िल कह रहा है कि उसका परिवार बहुत अच्छा है और अगर कोई और होता तो उसे कब का घर से निकाल देता। उसने पहले वायरल वीडियो में परिवार पर लगाए गए इल्ज़ामों को “पागलपन” बताया और अपने किए पर पछतावा व्यक्त किया। वीडियो में उसकी मानसिक हालत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह 27 अगस्त को बनाई गई वीडियो को “एक साल पुरानी” बता रहा है। ऐसे में, जो लोग इस दर्दनाक घटना पर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि ऐसा वक्त किसी के साथ भी आ सकता है। सियासत करें, लेकिन किसी के जवान बेटे की मौत को तमाशा न बनाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here