भारी बारिश के कारण मकान की छत का गिरा एक हिस्सा, बड़ा हादसा होने से टला

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 06:01 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (परमजीत सिंह मोमी): आज सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते वार्ड नंबर 3 के पास एक जर्जर मकान में रहने वाले परिवार को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दूसरे मकान में शिफ्ट करवाया गया है।

इस संबंध में नगर सुधार समिति होशियारपुर के चेयरमैन हरमीत सिंह औलख और थाना टांडा के प्रमुख परविंदर सिंह ने बताया कि पिछले दिन की भारी बारिश और आज की बारिश के कारण जर्जर मकान की छत का कुछ हिस्सा गिर गया है। गनीमत यह रही कि इस समय कोई घटना नहीं घटी और किसी को चोट नहीं आई, जिसके तुरंत बाद चेयरमैन हरमीत औलख ने मौहल्ला निवासियों की मदद से इस जर्जर मकान में रह रही महिला प्रवीण कुमारी पत्नी अशोक कुमार और उसकी बेटी को सुरक्षित घर में पहुंचाया। बता दें कि आज सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण जहां टांडा के निचले इलाकों में पानी भर गया, वहीं आसपास के गांवों और पिछले 20 सालों से सूखे पड़े गांवों में भी भारी मात्रा में पानी भर गया है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News