कल राजवीर के लिए लिखा था श्रद्धांजलि स्टेटस, आज वही शब्द वरिंदर घुम्मन के लिए बन गए हकीकत

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 11:00 PM (IST)

जालंधर (कशिश): सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि सिर्फ एक दिन पहले ही वरिंदर घुम्मन ने अपने करीबी साथी राजवीर जंवता के निधन पर सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाकर शोक व्यक्त किया था। किसी ने नहीं सोचा था कि जिस शख्स ने कल किसी और के जाने का दुख जाहिर किया था, आज वही स्टेटस उसके लिए लोगों के फोन पर दिखाई देगा। लोगों में इस बात को लेकर गहरा सदमा है कि ज़िंदगी कितनी अनिश्चित है — कल तक जो दूसरों के लिए श्रद्धांजलि लिख रहा था, आज वही खुद श्रद्धांजलि का हिस्सा बन गया।

फिटनेस की दुनिया में छोड़ गए खालीपन

घुम्मन के निधन की खबर से फिटनेस इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके कई साथी बॉडी बिल्डर्स और फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि संदेश साझा कर रहे हैं।
कई लोगों ने लिखा — “जो दूसरों को जीने की प्रेरणा देता था, वो आज हमें रुला गया।”

लोगों की जुबान पर एक ही बात — ‘जिंदगी का कोई भरोसा नहीं’

जालंधर और अमृतसर के जिम सर्कल्स में आज हर कोई यही कह रहा है कि घुम्मन जैसे जिंदादिल इंसान का यूं अचानक चले जाना किसी बड़े सदमे से कम नहीं।
एक फिटनेस ट्रेनर ने कहा — “कल तक वो दूसरों को स्वस्थ रहने का मंत्र दे रहे थे, और आज उनकी खुद की धड़कन थम गई। यकीन नहीं होता कि वरिंदर अब हमारे बीच नहीं हैं।”

श्रद्धांजलि के शब्दों में गहरा दर्द

लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों के साथ लिखा —

“कल तक जिन्होंने शोक जताया, आज वही शोक बन गए... ज़िंदगी का भरोसा नहीं, वरिंदर घुम्मन हमेशा याद रहेंगे।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News