UP से युवक को ऐसे खींच लाई मौत, तड़पते हुए हारी जिंदगी की बाजी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 02:05 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा/राज/मुकेश) : फोकल प्वाइंट फेज-8 स्थित उत्तम नगर मीती लाल के आंगन में बने क्वार्टर की छत के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सन्नी (18) के रूप में हुई है, जो रायबरेली के मेजरगंज का रहने वाला बताया जा रहा है और 4 दिन पहले अपने दोस्त के साथ काम की तलाश में लुधियाना आया था। हादसा बीती रात का बताया जा रहा है। मृतक के दोस्त संजीत ने बताया कि सन्नी उसके साथ 4 दिन पहले ही घर से आया था।

उनके पास अभी भी न तो रहने की कोई व्यवस्था थी और न ही पैसा। ऐसे में मृतक सन्नी के जानकार राशिद आलम ने उनसे कहा कि जब तक आपके रहने या पैसे का कोई इंतजाम नहीं हो जाता, तब तक आप उनके साथ रह सकते हैं। इसी बीच सन्नी को पास की एक फैक्टरी में प्रेसमैन की नौकरी मिल गई। काम मिलने से सन्नी बहुत खुश था, उसने कुछ शॉपिंग भी की। राशिद, संजीत ने कहा कि पता ही नहीं चला कि सन्नी रात में मोबाइल पर बात करते-करते छत पर कब चला गया। आंगन के ऊपर बने कमरों की छत पर जाने के लिए सीढ़ी भी नहीं है। वह छत पर कैसे चढ़ गया, यह बहुत हैरान करने वाला है। रात करीब 9 बजे जोरदार धमाका हुआ। लोगों का शोर सुनकर वे लोग बाहर भागे।

आसपास बने घरों की छतों से लोगों ने देखा कि युवक हाई वोल्टेज बिजली के तारों की चपेट में आने से बुरी तरह जल रहा था। कुछ लोगों ने जलते युवक को लाठियों से नीचे खींचने की हिम्मत की, लेकिन गंभीर रूप से झुलसने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिवार की ओर से दाखिल बयान के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार उत्तम नगर में नटवरलाल किस्म के लोग सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मोटी कमाई कर रहे हैं। महानगर में इस तरह के कई हादसों के बावजूद विभाग के अधिकारी तंबू तान कर सो रहे हैं। किसी की शह पर बिजली की तारों के नीचे नाजायज कब्जे होते हैं। समय पर यदि विभाग के अधिकारी कार्रवाई करें तो शायद इस तरह के हादसे न हों। अधिकारियों से जब अवैध संपत्ति के बारे में पूछा जाता है तो अधिकारी  एक-दूसरे का विभाग बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here'

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News