काली गाड़ी में युवक कर रहा था यह हरकत, ऊपर से आ गई पुलिस तो फिर देखें क्या हुआ
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 03:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क: फिरोजपुर में मालवा रोड से एक युवक द्वारा हुल्लड़बाजी करने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक युवक स्कॉर्पियो गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर बाजार में इधर-उधर घूम-घूम कर हूटर बजा रहा था जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। गुस्से में आए लोगों ने इस उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने हरकत में आई और युवक की गाड़ी को रोककर उससे पूछताछ की और गाड़ी के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। इस दौरान युवक न तो लाइसेंस दिखा पाया और न ही उसके पास गाड़ी की आर.सी. थी। पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसकी गाड़ी इपाउंड कर ली। वहीं पुलिस अधिकारी रणधीर ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि वह अपनी गाड़ियों में हूटर न लगवाए और न ही काले शीशे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शरारती अनसरों द्वारा ट्रैफिक नियमों फॉलो नहीं किया गया तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here