धुंध ने ली 2 और की जान, बंद दुकान का शटर तोड़ दीवार से टकराया टैंपो
punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 01:01 PM (IST)

पातड़ां(अडवानी): सर्दियों के कारण पड़ रही धुंध इस बार भी बहुत लोगों की जान ले रही है। ऐसा ही एक हादसा यहां के संगरूर कैंचियों में हुआ। जानकारी के अनुसार गत रात ज्यादा धुंध होने के कारण आगे का रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था। जिसके चलते इसकी टक्कर दुकान की दीवार से हो गई। इस टक्कर में टैम्पो सवार चालक और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना के एस.एच.ओ. रणबीर सिंह और सिटी इंचार्ज बीरबल शर्मा मौके पर पहुंचे।
एस.एच.ओ. रणबीर सिंह ने बताया कि धुंध होने के कारण टैंपो टाटा 407 एक बंद दुकान का शटर तोड़कर दीवार के साथ जा टकराया, जिससे टैम्पो सवार चालक और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति राजस्थान के रहने वाले हैं। उनके पारिवारिक सदस्यों को संदेश भेज दिया गया है और उनके आने पर ही इनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।