Chandigarh: दिवाली से पहले परिवार में छाया मातम, फूट-फूट कर रो रहा हर कोई

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 10:27 AM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में एक फैक्ट्री में काम करते समय एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बाल मुकुंद ओझा (42) के रूप में हुई है, जो हलोमाजरा का रहने वाला था और कंपनी में पैकिंग का काम करता था। बुधवार को दोपहर लगभग एक बजे उसके सिर पर भारी लोहे का हुक गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके पीछे पत्नी और पांच बच्चे हैं, जिनमें चार स्कूल जाते हैं और एक बच्चे का जन्म हाल ही में हुआ था।

इलाके में काम करने वाले यूनियन के अध्यक्ष मानव ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में रोज़ाना हादसे होते हैं, जिनका मुख्य कारण सुरक्षा उपकरणों की कमी और कंपनी की लापरवाही है। साथ ही, लेबर विभाग द्वारा फैक्ट्रियों की नियमित जांच नहीं की जाती। मृतक के परिवार ने कंपनी पर आरोप लगाया कि घंटों तक सैक्टर-32 अस्पताल में बैठने के बावजूद कोई अधिकारी नहीं आया। परिवार ने अस्पताल के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए कंपनी से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च, नौकरी के साथ-साथ डेढ़ करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News