गांव निजामपुर के गुरुद्वारा साहिब में हुए कत्ल के मामले में आरोपी गिरफ्तार, हो सकते हैं बड़े खुलासे
punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 04:21 PM (IST)

कपूरथला (भूषण/मल्होत्रा): पिछले वर्ष 17 दिसम्बर की रात्रि नजदीकी गांव निजामपुर में एक गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुए एक लड़के के कत्ल मामले में वांछित एक आरोपी को थाना कोतवाली कपूरथला की पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले की पुलिस ने मध्य प्रदेश बार्डर से उसके एक साथी सहित 2 अवैध पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया था।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 17 दिसम्बर की रात्रि सुभानपुर मार्ग पर पड़ते निजामपुर मोड़ में एक गुरुद्वारा साहिब के अंदर दाखिल हुए लड़के का बड़ी बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया था। इसको लेकर कपूरथला पुलिस ने कत्ल का मामला दर्ज करते हुए 3 आरोपियों ग्रंथी अमरजीत सिंह, लवप्रीत सिंह व बलजिंद्र सिंह परवाना को गिरफ्तार कर लिया था परंतु इस पूरे घटनाक्रम दौरान कत्ल का शिकार हुए लड़के और थाना कोतवाली के उस समय के एस.एच.ओ. पर अवैध पिस्तौल के साथ सीधा फायर करने के उपरांत एक व्यक्ति से तलवार छीन कर कत्ल का शिकार हुए लड़के पर कई बार हमला करने के मामले में शामिल आरोपी हरप्रीत सिंह हैपी पुत्र सतनाम सिंह निवासी मंडाला थाना बेहराम, जिला नवांशहर, मौके से फरार हो गया था।
इस दौरान उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही थी जिसको लेकर एस.एस.पी. कपूरथला राज बचन सिंह संधू ने डी.एस.पी. सब डिवीजन मनिंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम जिसमें एस.एच.ओ. कोतवाली रछपाल सिंह भी शामिल थे, को फरार आरोपी हरप्रीत सिंह हैप्पी को गिरफ्तार करने के लिए आदेश जारी किए थे।
आरोपी की तलाश में लगी पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब कोतवाली पुलिस को थाना निंबाहेड़े जिला चितौड़गढ़, राजस्थान की पुलिस ने सूचना दी कि आरोपी हरप्रीत सिंह हैप्पी को उसके एक अन्य साथी के साथ मध्य प्रदेश के बार्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों आरोपियों से 2 अवैध पिस्तौलें भी बरामद हुई हैं। जिस पर थाना कोतवाली के एस.एच.ओ. रछपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ चितौड़गढ़ जाकर आरोपी हरप्रीत सिंह हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जिसको अदालत ने 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी से पूछताछ का दौर जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here