अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार, वारदात को देने जा रहा था अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 03:18 PM (IST)

कपूरथला (भूषण/मल्होत्रा) : सुभानपुर थाने की पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक आरोपी के पास से 32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार एस.एस.पी. राजपाल सिंह संधू के आदेश पर जिले भर में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत एसपी(डी) रमनिंदर सिंह व डीएसपी भुलथ सुखनिंदर सिंह की निगरानी में सुभानपुर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर हरदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ सुभानपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग नाकाबंदी की।
इसी बीच वाहनों की जांच कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति के पास अवैध पिस्टल है और वह पिस्टल के बल पर किसी घटना को अंजाम दे सकता है। सुभानपुर पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया तो उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना नाम जागीर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव बादलपुर थाना सुभानपुर बताया। आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से 32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि बरामद पिस्टल उसने एक व्यक्ति से खरीदी थी। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे पिस्टल के बल पर वारदात को अंजाम देना था। आरोपी पिस्टल किससे लाया था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here