Jalandhar: 13 वर्षीय बच्ची की हत्याकांड का आरोपी फिर कोर्ट में पेश, जारी हुए ये आदेश
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 11:20 PM (IST)
जालंधर (भारद्वाज/जतिंदर): गत दिवस जालंधर के पारस एस्टेट में एक 13 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी हरमिंदर सिंह उर्फ रिपी का चार दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद, उसे आज भारी पुलिस बल और पुलिस अधिकारियों की निगरानी में माननीय इलाका मैजिस्ट्रेट रीत वरिंदर सिंह धालीवाल की अदालत में पेश किया गया।
सरकारी पक्ष ने आरोपी से आगे की पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की। अदालत ने पुलिस की अर्जी स्वीकार करते हुए आरोपी का एक दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है। अब रिमांड खत्म होने पर आरोपी को 6 दिसंबर को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

