लाखों रुपए के आभूषण चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 06:03 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): भरतगढ़ मुख्य बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से 5 अगस्त को आभूषण खरीदने आए लोगों ने लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिए थे। जिसके बाद भरतगढ़ पुलिस ने श्री कीरतपुर साहिब थाने में चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी, जिसके तहत भरतगढ़ पुलिस ने इस मामले में वांछित एक व्यक्ति को हिसार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

भरतगढ़ थाना प्रभारी ए.एस.आई. सरताज सिंह ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख विवेक सील सोनी, आनंदपुर साहिब के उप पुलिस कप्तान अजय सिंह और कीरतपुर साहिब पुलिस स्टेशन के प्रमुख इं. गुरप्रीत सिंह की देखरेख में 5 अगस्त को भरतगढ़ में एक ज्वैलर्स की दुकान से आभूषणों की चोरी के मामले में एक व्यक्ति को हिसार से गिरफ्तार किया गया है।

सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज की जांच की गई तो इन कैमरों में आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार के मालिकाना हक के बारे में पता किया तो यह कार हिसार (हरियाणा) निवासी जसवन्त सिंह पुत्र रतन सिंह की निकली। जिसको आरोपी नामजद करके गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के पास से उसके हिस्से में आए गहने बरामद किए गए तथा आरोपी की पूछताछ से उसके साथी आरोपी राकेश कुमार और उसकी पत्नी ममता और उसकी साली अनीता निवासी गजरौला (उत्तर प्रदेश) और जय सिंह निवासी हिसार (हरियाणा) को आरोपी बनाया गया। जब उन पर छापा मारा गया तो वे घर से भाग निकले थे। वहीं गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News