CIA स्टाफ की कार्रवाई, छापेमारी दौरान ड्रग तस्कर सहित हत्थे चढ़े 8 जुआरी
punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2022 - 11:06 AM (IST)

जालंधर : जुआ खेलने की लत का असर सीधा इंसान की जेब पर पड़ता है जो जुआरियों को बर्बादी की ओर ले जाती है। इसके साथ-साथ उनके व्यक्तगित और व्यावसायिक जीवन को भी बर्बाद कर देती है और कई बार पुलिस के हत्थे भी चढ़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर स्थित आबादपुरा से सामने आया है जहां पुलिस ने छापेमारी कर 8 जुआरियों को काबू किया है और उनसे हजारों रुपए भी बरामद किए हैं।
सी.आई.ए. स्टफ के इंचार्ज को गुप्त सूचना मिली थी कि आबादपुरा में जुआरियों का अड्डा है जिसके चलते सी.आई.ए. स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए देर रात वहां छापेमारी की। इस दौरान सी.आई.ए. स्टाफ को सफलता हासिल हुई और वहां से 8 जुआरी उनके हत्थे चढ़े। इसके अलावा जुआरियों से हजारों की नकदी भी बरामद हुई।
काबू किए गए जुआरियों की पहचान दीपक कुमार, अश्विनी कुमार उर्फ गागा निवासी आबादपुरा, संजीव कुमार, अमित कुमार निवासी सुराजगंज, हरदीप कुमार, अरश थापर निवासी बस्ती दानिशमंदा, सुशील कुमार निवासी मखदूमपुरा, और मनिंदर सिंह निवासी उजाला नगर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए जुआरियों में एक ऐसे व्यक्ति का नाम सामने आया है जो ड्रग तस्करी में पैर रखता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here