स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, लाखों रुपए की डिफैंस सप्लाई की दवाइयां जब्त

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 10:46 PM (IST)

जालंधर (रत्ता) : शहर में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की दवाइयां जब्त की हैं। बताया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग ने शहर में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ऐसी दवाइयों को पकड़ा है, जो डिफैंस सप्लाई की थीं।

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में डिफैंस सप्लाई की दवाइयां बाजार में खुलेआम बिक रही है, जिसके आधार पर आज शहर की दिलकुशा मार्कीट में छापेमारी की गई। जहां पर एक दुकान में से टीम को 5 तरह की दवाइयां बरामद हुईं। इसके बाद जब दुकानदार से पूछा गया कि ये दवाइयां कहां से आती हैं, दुकानदार ने दुकान के अंदर खड़े एक लड़के की तरफ इशारा किया और बताया कि यही लड़का उन्हें ये दवाइयां सप्लाई करता है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उक्त युवक को काबू कर लिया। जब विभाग की टीम ने लड़के का बैग चैक किया तो उसमें भी दवाइयां बरामद हुईं। इसके बाद टीम लड़के को लेकर हरबंस नगर के नजदीक पहुंच गई, जहां पर टीम को लगभग 18 लाख से अधिक रूपए की दवाइयां बरामद हुई हैं, जो डिफैंस सप्लाई की हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई देर रात तक जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News