केंद्र सरकार करे फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर कार्रवाई: आप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 08:38 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने खाड़ी देशों में फंसे 31 पंजाबियों की सूची विदेश मंत्रालय को सौंपते हुए फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता हरजोत बैंस और विधायक जय कृष्ण रौड़ी ने यहां एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को गढ़शंकर, रोपड़, मोहाली, नवांशहर, बंगा और अन्य इलाकों के 31 पीड़ितों की सूची सौंपी। ये सभी फर्जी और धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों के झांसे में आकर सऊदी अरब समेत अन्य खाड़ी देशों में फंसे हुए हैं। 

आप नेताओं ने स्वराज से आग्रह किया है कि इन पंजाबियों की वतन वापसी सुनिश्चित की जाए। राज्य सरकार फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पिछली बादल सरकार ने भी फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया था। फर्जी ट्रैवल एजेंट भोले-भाले बेरोजगार नौजवानों से भारी भरकम पैसे ऐंठकर खाड़ी देशों में भेज कर उनकी जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी ट्रैवल एजेंटों के साथ सख्ती से निपटने में यदि पंजाब सरकार असफल रही हैं तो केंद्र सरकार सख्त कदम उठाए और छापामारी कर ट्रैवल एजेंटों को जेल भेजे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News