घर से झगड़ा करके छोटा भाई नहर में कूदा, बड़ा बचाने गया वो भी डूबा

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 03:11 PM (IST)

फिरोजपुर (सन्नी): पुलिस थाना कुल्लगढ़ी अधीन आते गांव  शेर खान के रहने वाले दो सगे भाईयों का नहर में छलांग मार देने का मामला सामने आया है। उक्त घटना गांव से थोड़ी दूरी पर बहती फ़िरोज़पुर फीडर नहर के पुल नज़दीक घटी। दोनों की पहचान उडीक (25) और संदीप (22) पुत्र वजीर सिंह के रूप में हुई है। गांव के लोगों ने बताया कि पहले संदीप ने नहर में छलांग मारी फिर देखते ही देखते उस के दूसरे भाई उडीक ने नहर में छलांग मार कर उसे बचाने की कोशिश की परन्तु दोनों ही पानी में बह गए।
PunjabKesari
घटना की जानकारी मिलने पर आस-पास के लोगों की तरफ से भी दोनों को बाहर निकालने की कोशिश की गई परन्तु सफलता नहीं मिल सकी। दोनों नौजवान पानी के तेज बहाव में बह गए। मिली जानकारी अनुसार बड़े भाई शादीशुदा है। परिवार ने प्रशासन से मदद की मांग की है। फिलहाल दोनों का अभी तक पता नहीं चल सका है पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News