Punjab के इस जिले की हवा हुई जहरीली, सारी रात नहीं थमा पटाखों का शोर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 05:33 PM (IST)

नूरपुरबेदी(भंडारी): देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद भले ही राज्य सरकारों और केंद्र सरकार ने अपने-अपने स्तर पर लोगों को प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने के लिए जागरूक करने का जोरदार अभियान चलाया हो, लेकिन पटाखों के शोर के कारण यह बेअसर नजर आया।

हालांकि विभिन्न स्कूलों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पटाखे नहीं फोड़ेंगे, ग्रीन दीवाली मनाएंगे, कहकर लोगों को प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने के लिए प्रेरित करने की भरपूर कोशिश की। लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर लोगों ने पटाखे फोड़ना ही बेहतर समझा। यह नजारा देखकर बच्चों को जागरूक कर रहे शिक्षकों का मन भी आहत हुआ है। नूरपुरबेदी शहर के अलग-अलग हिस्सों में यहां तक कि लोगों ने अपने घरों के आगे भी स्टॉल लगाकर पटाखे आदि बेचे।

शहर में करीब 200 से ज्यादा पटाखों के स्टॉल लगे हुए थे। इसके अलावा देर रात तक चले पटाखों और बमों ने जहां आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया, वहीं विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लोगों को भी इन पटाखों के शोर और प्रदूषण के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान हवा भी जहरीली हो गई जिसके चलते सांस की बीमारी के मरीजों को कई परेशानियां झेलनी पड़ीं।

इस संबंध में प्रिं. अनिल कुमार जोशी ने कहा कि पटाखों का शोर सुनकर जागरूकता अभियान का हिस्सा बने बच्चों का मनोबल गिरा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि जल्द ही एक ऐसा कानून लागू किया जाना चाहिए जो बढ़ते प्रदूषण को रोकने में कारगर साबित हो सके। मौके पर प्रिं. दिनेश कौशिक, लैक्चरार सुनील लता, पूर्व अध्यक्ष मा. जगन्नाथ,पूर्व विधायक अमरजीत संदोआ आदि मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal