दिल्ली धरने में शामिल होने जा रहे अकाली वर्कर की सड़क हादसे में मौत
punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 01:33 PM (IST)

टांडा (परमजीत सिंह मोमी, वरिन्दर पंडित): दिल्ली धरने में शामिल होने जा रहे होशियारपुर से संबंधी शिरोमणि अकाली दल आई. टी. टीम के सर्कल प्रधान की सड़क हादसे में मौत हो गई।मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह सतौर के तौर पर हुई है, जो दिल्ली में किसानों के धरने में शामिल होने के लिए जा रहा था। मिली जानकारी मुताबिक कुलविंदर सिंह गाड़ियों के काफिले के साथ बलैरो गाड़ी में सवार होकर खाने -पीने का सामान लेकर दिल्ली धरने में शामिल होने जा रहे था।
बलैरो गाड़ी को जगजीत सिंह चला रहे थे। आज सुबह ही उनकी गाड़ी खन्ना नजदीक हादसे का शिकार हो गई और इस हादसे में गाड़ी चला रहे जगजीत सिंह गंभीर रूप के साथ जख्मी हो गए, जो गोबिंदगढ़ में इलाज अधीन है। कुलविन्दर सिंह उम्र 43 साल के करीब है।
जिक्रयोग है कि खेती कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन आज 21वें दिन में प्रवेश कर गया है। किसान बीती 26 नवंबर से दिल्ली की अलग -अलग सरहदों पर धरनों पर बैठे हैं। वह खेती कानूनों को रद्द कराने की ज़िद कर पर अड़े हुए हैं और फसलों पर कम से-कम समर्थन मूल्य के लिए गारंटी कानून चाहते हैं। उधर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि किसानों को आंदोलन का रास्ता छोड़ कर बातचीत करनी चाहिए, क्योंकि बातचीत के साथ समस्या का हल निकाला जा सकता है।
दिल्ली की सरहदों पर करीब 40 किसान जत्थेबंदियों की तरफ से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में किसान सड़कों पर डटे हैं और वह लंबे समय तक संघर्ष की बात कर रहे हैं। किसानों ने जब दिल्ली कूच किया था तो उन्होंने कहा था कि वह 6 महीनो का राशन-पानी लेकर आए हैं, क्योंकि सरकार के साथ उनकी लड़ाई लंबी चलेगी।