शराब और नशे ने ली दो युवाओं की जान, सड़क पर पड़े मिले शव, तीसरा साथी फरार

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 08:51 PM (IST)

भोगपुर  (सूरी): थाना भोगपुर की पुलिस चौकी लाहदड़ा के अंतर्गत गांव सिंहपुर में शनिवार देर रात शराब के ठेके के सामने नशे की ओवरडोज से 2 युवाओं की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार तीन युवक शनिवार देर शाम एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव सिंहपुर स्थित शराब के ठेके पर पहुंचे थे, जहां उनका परिचित शराब ठेके पर नौकरी करने वाले युवक था। इन युवाओं में से एक के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी थे। उक्त युवक नशे में थे। ठेके के बाहर ही देर शाम इनकी हालत बिगड़ गई। 2 युवाओं की हालत गंभीर हो जाने पर तीसरे साथी युवक मोटरसाइकिल से फरार हो गया।

जब लोगों ने 2 युवाओं को बेहोशी की हालत में देखा तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। स्वास्थ्य विभाग की 108 एम्बुलैंस ने दोनों युवाओं को सरकारी अस्पताल काला बकरा पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

थाना भोगपुर की पुलिस चौकी लाहदढ़ा इस मामले को सड़क हादसा बताकर दबाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन एक मृतक युवक की जेब से टीका लगाने वाली सिंरिज भी बरामद हुई है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान गांव सिंहपुर के शराब ठेके के कारिंदे सुखबीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सिंहपुर से पूछताछ की, जिसने बताया कि दोनों मृतक गुरसेवक (35) पुत्र सरबजीत सिंह निवासी गांव कोटली जिला होशियारपुर और नवदीप सिंह (30) पुत्र जगतार सिंह निवासी काला संघियां कपूरथला मेरे साथ ही नशा छुड़ाओ केंद्र बुल्लोवाल जिला होशियापुर में दाखिल हुए थे और वहां मेरे दोस्त बन गए थे। उक्त लोग नशा छुड़ाओ केंद्र से 3 अक्तूबर को भाग गए थे और कल देर रात मेरे पास ठेके पर मोटरसाइकिल से सवार होकर आए थे। उनका एक और युवक भी साथी था, जिसका नाम शाका है। इन युवाओं ने कहा कि उन्हें नींद आ रही है और वही सो गए। जब मैंने उन्हें उठाया तो दोनों नहीं उठे। यह देख कर शाका नाम का युवक मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया।
 
भोगपुर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सुखबीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सिंहपुर को जलंधर लाई, जहां उच्च पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। उसने बताया कि तीसरे साथी का नाम जगजीत सिंह उर्फ शाका पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव रिहाना जट्टां, होशियारपुर है। इन तीनों युवाओं ने नशा छुड़ाने केंद्र बुल्लोवाल से फरार होकर ज्यादा नशा किया था। जब ये भोगपुर की तरफ जा रहे थे तो किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई और वे जख्मी हो गए। गुरसेवक और नवदीप सिंह के जख्मी होने और अधिक नशे के कारण खराब हालत को देखकर जगजीत सिंह उर्फ शाका सिंहपुर से फरार हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News