Big News: पंजाबी कलाकारों पर हो सकता है हमला! NIA ने किया Alert
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 06:46 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में लगातार पुलिस थानों में हो रहा अटैक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने पंजाब पुलिस को नया इनपुट भेजा है। NIA के ताजा इनपुट के अनुसार अब पंजाबी कलाकारों पर खतरा मंडरा रहा है। बताया जा रहा है कि, पंजाबी कलाकारों पर हमले हो सकते हैं। इसकी चलते पंजाबी कलाकारों को लेकर NIA ने अलर्ट जारी किया है।
NIA से इनपुट मिलने के बाद चंडीगढ़ में AP ढिल्लों के होने वाले शो को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलबह है कि AP ढिल्लों का शो शनिवार को चंडीगढ़ में सेक्टर-25 में होने जा रहा है, इस दौरान 2 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगै। बताया जा रहा है कि NIA ने पंजाब पुलिस को इनपुट दिया है, जिसमें पंजाबी कालाकारों पर हमले की आशंका जताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार AP ढिल्लों के कार्यक्रम में उतने ही सुरक्षा कर्मी तैना रहेंगे जितने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में तैनात रहे थे। इसके अलावा इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति न पहुंच सके जिसके लिए 4 किलोमीटर दूर तक पार्किंग स्थल भी बनाया गया, जहां पर बस सेवा की मदद से पहुंचा जा सकता है।
इस दौरान AP ढिल्लों की सुरक्षा में 6 DSP और 6 इंस्पेक्टर भी तैनात रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान सभी द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। इसके अलावा इस दौरान सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी भी तैनात किए जाएंगे। बता दें कि मोहाली में स्थित होमलैंड सोसायटी में बड़ी संख्या में पंजाबी कलाकार रहते हैं, जिसके चल ते जहां पर भी सुरक्षा बढ़ी दी गई है। यहां पर आपको ये बताना चाहेंगे कि NIA ने पंजाब पुलिस थानों पर हमले को लेकर भी इनपुट दिया, जिसके बाद पंजाब के कई पुलिस थानों पर ग्रेनेड से हमले किए गए। अब NIA ने पंजाबी कलाकारों पर हमले के लोकर इनपुट दिया है जोकि चिंता का विषय है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here