Lohri के बीच पंजाबियों के लिए Alert, जरा संभल करें ये काम...

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 08:58 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में आज लोहड़ी का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते ओस व धुंध पड़ने की संभावना है। ऐसे में लोहड़ी मनाने वाले लोगों को पहले ही सचेत रहने की जरूरत है और कार्यक्रम को धुंध व बारिश के हिसाब से रखना चाहिए। 

आऊट-डोर लोहड़ी कार्यक्रम में धुंध व बारिश परेशानी खड़ी कर  सकती है, क्योंकि मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में बारिश संबंधी भी बताया जा रहा है ऐसे में ध्यान देने की जरूरत है। हालांकि बारिश होने के आसार बेहद कम बताए जा रहा है। इस पूर्व अनुमान में 14 जनवरी तक कोल्ड डे, घने और कोहरे की चेतावनी दी गई है।  मौसम के अनुमान में अगले सप्ताह बारिश की संभावना भी जताई जा चुकी है। क्योंकि हवाओं का रूख बदलने वाला है। 

इसी बीच पंजाब का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री (गुरदासपुर) तक रिकार्ड किया गया है जोकि ठंड का कहर ब्यां कर रहा है। आने वाले दिनों में यह अंतर 5 डिग्री से कम का रह सकता है। इस तरह के मौसम में खास एहतियात अपनाने की जरूरत होती है। सर्दी व ठिठुरन में हुई बढ़ौतरी का असर आम जनता पर साफ तौर पर देखने को मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News