अमृतसर हादसा: पीड़ित परिवारों को नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दे सरकार: बैंस

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 04:15 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास शुक्रवार रात रावण दहन के दौरान हुए ट्रेन हादसे का जायजा लेने लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत बैंस घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों का हाल-चाल जाना। बैंस ने पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा और एक-एक सरकारी नौकरी की मांग की है।

गौरतलब है कि अमृतसर के नजदीक शुक्रवार शाम रावण दहन के दौरान देखने वाले रेलवे पटड़ी पर खड़े लोगों को ट्रेन ने कुचल डाला था। इस हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई और 40 गंभीर रुप से घायल हो गए। ट्रेन पठानकोट से अमृतसर आ रही थी जिस फाटक पर यह हादसा घटा वहां कम से कम 300 लोग मौजूद थे, जो पटडिय़ों के पास एक मैदान में रावण जलता देख रहे थे। इसी दौरान डी.एम.यू. ट्रेन (74943) वहां से गुजर रही थी। रावण दहन मौके पटाखों की तेज आवाज कारण ट्रेन का हार्न लोगों को सुनाई नहीं दिया, जिसकी वजह के साथ यह हादसा हो गया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News