अमृतसर वासियों में डर का माहौल, लगातार बढ़ रही चिंता

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 11:22 AM (IST)

अमृतसर (सर्बजीत): कई दिनों से शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों ने जहां लोगों का जीना दूभर कर दिया है, वहीं इन पर भनक रही मक्खियों और मच्छरों से बीमारियां फैलने का भी लोगों में डर बना हुआ है, जिन पर काबू पाने के लिए निगम अधिकारी शायद कोई उचित प्रबंध नहीं कर पा रहे हैं।

सुंदरता को ग्रहण लगा रहे हैं कूड़े के ढेर

कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह जोड़ा ने कहा कि आज पूरे शहर के अंदरूनी और बाहरी इलाकों में सुंदरता की जगह सिर्फ कूड़े के ढेर ही नजर आते हैं, जिन पर कार्रवाई करने में निगम प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने हर सुविधा को पूरी तरह से खत्म कर दिया है, जिससे लोग हर दिन बेहद परेशान हो रहे हैं। शहर में लगे कूड़े के ढेरों से तंग आकर कांग्रेसी नेता गुरुवार को नगर निगम कार्यालय के सामने धरना भी दे रहे हैं।

कूड़े के ढेरों से पैदा हो रही मक्खियां व मच्छर

इस संबंध में समाज सेवी एवं डा. अश्वनी मन्नन ने कहा कि शहर का कोई भी इलाका ले लीजिए, हर जगह कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लोगों का स्वागत कर रहे हैं, जिससे कई तरह की बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। इन कूड़े के ढेरों पर मक्खियां और मच्छर पनपने से सांस संबंधी बीमारियां, डेंगू, मलेरिया, चिकन पॉक्स और त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, वहीं इन भयानक कूड़े के ढेरों के कारण लोगों की जान भी जा सकती है। हम निगम प्रशासन से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दें और साफ-सफाई का प्रबंध करें ताकि आम लोगों का जीवन आसान हो सके।

पार्क बना नशेड़ियों का अड्डा

समाजसेवी चरणजीत सचदेवा (बिट्टू) ने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय शहर के आस-पास हर क्षेत्र में पार्क बनाए गए थे, जिनमें बच्चों के लिए झूले और बड़ों के लिए जिम मशीनें भारी भरकम लागत से लगाई गई थीं, जिससे प्रत्येक क्षेत्र के निवासियों को काफी लाभ हुआ था, लेकिन अब जब हम गेट खजाना से गुरुद्वारा शहीदा साहिब की ओर जाते हैं तो पार्कों में गंदगी, बंद पड़े झूले और जंग लगी जिम मशीनें नजर आती हैं। अब इन जिम मशीनों और झूलों में बुजुर्ग या बच्चे नजर नहीं आते, बल्कि सुबह-शाम नशेड़ियों का अड्डा बन गया है, जो समय मिलते ही पार्कों के आसपास लगी बाड़ों पर कब्जा कर लेते हैं, जिम मशीनों पर कब्जा कर लेते हैं और अपनी सुविधानुसार उन्हें बेच देते हैं, जिससे गुरु नगरी को काफी नुक्सान हुआ है। निगम प्रशासन को इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए और इसे पहले जैसा बनाना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News