मंडी में फूटा किसान संगठनों का गुस्सा, बारदाना न पहुंचने के चलते की सड़क जाम
punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 06:03 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर के गांव झोक हरिहर की दाना मंडी में आज तक बारदाना ना पहुंचने के आरोप लगाते हुए क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब, बीकेयू कादीयां, बीकेयू मानसा आदि के किसानों ने फ़िरोज़पुर सादिक सड़क पर जाम लगा दिया। उनकी तरफ से केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
इस अवसर पर किसान नेता गुरमीत सिंह महिमां, हरविंदर सिंह धीरा पतरा ,मलकीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरीक सिंह महिमा, हरप्रीत सिंह ,निर्मल सिंह , सुखविंदर सिंह व कश्मीर सिंह आदि ने कहा कि 10 गांवों की गेहूं इस मंडी में बारदाना ना होने के कारण खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि इंस्पैक्टर मंडी के चक्कर लगाकर वापस चला जाता है। डिप्टी कमिश्नर फ़िरोज़पुर को किसानों का एक डेपुटेशन मिला था मगर आज तक मंडी में बारदाना नहीं पहुंचा। किसान संगठनों ने मांग की है कि तुरंत स्टाफ को भेजकर सभी मंडियों में तुरंत गेहूं की खरीद करवाई जाए और आवश्यकता के अनुसार बारदाना भेजा जाए तथा इसी के किसानों को खरीद की हुई फसल की अदायगी भी जल्द से जल्द की जाए।