नगर निगम की एक और लापरवाही आई सामने, नहीं किया गया अवैध बिल्डिंगों को रोकने या तोड़ने का काम

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 01:15 PM (IST)

लुधियाना, (हितेश): नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों द्वारा अवैध बिल्डिंगों को नियमों के मुताबिक फाउंडेशन लेवल पर रोकने या तोड़ने की कार्रवाई न करने से जुड़ा एक और मामला जोन डी में सामने आया है। जहां नगर निगम की टीम द्वारा जस्सीयाँ रोड के नजदीक स्थित मार्केट को सील करने की कार्रवाई की गई है, लेकिन यह मार्केट नई नहीं है, बल्कि काफी देर पहले बनकर तैयार हो चुकी है और अब सरकार के पास शिकायत पहुंची तो नगर निगम अधिकारियों की नींद खुली है।

PunjabKesari

इस मार्केट का निर्माण रिहायशी इलाके में किया गया है और इसके लिए न तो नक्शा पास हो सकता है और न ही रेगुलर करने के लिए फीस जमा करने का कोई प्रावधान है। जिसके बावजूद ब्लॉक 34 के पुराने इंस्पेक्टर कमल धीर दुआरा इस मार्केट के निर्माण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगर निगम द्वारा जस्सीयाँ रोड के नजदीक रिहायशी इलाके में चल रही वर्कशॉप को भी सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई जोन डी की टीम द्वारा अपने तौर पर नहीं, बल्कि आला अधिकारियों के पास शिकायत पहुंचने के बाद की गई है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News