शहीद परिवारों की अनदेखी न करे सरकार : बिट्टा

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 05:07 PM (IST)

जालंधर (धवन): आतंकवाद विरोधी फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक मनिन्द्रजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि किसी भी सरकार को शहीद परिवारों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। इनके परिवारिक सदस्यों ने राष्ट्र की सुरक्षा, एकता व अखंडता के लिए अपनी शहीदियां दी हैं। वह आज जैसलमेर में शहीद परिवारों का सम्मान करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोजाना सीमाओं पर गोलाबारी होती है तथा शहीद होने वाले परिवारों की देखभाल करना हमारा कत्र्तव्य बनता है।

उन्होंने कहा कि अगर हम शहीद परिवारों के प्रति अपना फर्ज निभाने में असफल रह गए तो फिर देश की खातिर शहीद होने के लिए कोई भी आगे नहीं आएगा। इस समय देश भर में लोगों के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना को फिर से पैदा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब केन्द्र व सभी राज्य सरकारों को शहीद परिवारों को दी जाने वाली सुविधाओं में आने वाली सरकारी अड़चनों को दूर करना चाहिए क्योंकि कई राज्यों में इन शहीद परिवारों के सदस्यों को सरकार से अपने काम करवाने में सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News