पाकिस्तान के हिंदू मंदिर को कटरपंथियों ने बनाया निशाना, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 02:11 PM (IST)

गुरदासपुर,पाकिस्तान: पाकिस्तान सिंध प्रांत के कस्बा कोरंगली मे श्री हरि माता मंदिर मे अज्ञात कटरपंथियों ने हमला कर मंदिर मे स्थापित मूर्तियों को तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच गई तथा मंदिर की घेराबंदी कर मंदिर मे लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी। सीमापार सूत्रों के अनुसार गत दिवस इस श्री हरि माता मंदिर पर मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने हमला किया।
इलाका निवासी संजीव कुमार तथा रमेश कुमार के अनुसार लगभग आधाा दर्जन आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंदिर मे आए तथा मंदिर पर हमला कर मूर्तियों को खंडित कर दिया। पंरतु पुलिस अभी तक यह पता नही लगा सकी है कि मंदिर पर हमला किसने तथा क्यों किया गया। लोगों ने बताया कि कोरंगी के इस मंदिर मे स्थित हनुमान मंदिर को ही आरोपियों ने अपना शिकार बनाया। आरोपियों ने मूर्तियों को खंडित करने के साथ-साथ मंदिर मे लूटमार भी की। पुलिस को सूचित करने के बावजूद पुलिस काफी देरी से मंदिर पंहुची जिस कारण आरोपी घटना के बाद वहां से भागने मे सफल हो गए।