पंजाब में बड़ी वारदात, पुलिस स्टेशन में घुस चौकी इंचार्ज सहित अन्य कर्मचारियों पर हमला
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 03:18 PM (IST)
लुधियाना (ऋषि): थाना डिवीजन नं. 3 के अंतर्गत आती पुलिस चौकी धर्मपुरा में शनिवार रात लगभग 12 बजे घुसकर हमलावरों की तरफ से दरवाजा तोड़ने सहित चौकी इंचार्ज, मुंशी और कांस्टेबल पर हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। वहीं दूसरे पक्ष के बाप-बेटे ने पुलिस पर नशे में धुत्त होकर मारपीट करने के आरोप लगाए है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी। घायल मुलाजिमों की पहचान चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह, मुंशी हरीश शर्मा और कांस्टेबल लक्की शर्मा के रुप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी धर्मपुरा की पुलिस फोर्स की तरफ से शिंगार रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। रात को पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक्टिवा सवार बाप-बेटे को रोककर कागजात चैक करवाने को कहा तो पुलिस से बहस करनी शुरु कर दी। जिसके बाद पुलिस दोनों बाप-बेटों को चौकी के अंदर लेकर पूछताछ करनी चाही तो बेटा चौकी से भाग गया और अपने समर्थकों के साथ कुछ समय में वापिस आकर चौकी के बाहर हंगामा करने लग पड़ा और जब पुलिस ने स्थिति कंट्रोल करनी चाही तो हमला कर दिया गया। जिसमें सभी घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के बाप-बेटे ने पुलिस पर नशे में धुत्त होकर धक्केशाही करने के आरोप लगाए है। इसे लेकर डिवीजन नं.3 के एस.एच.ओ. अमृतपाल का कहना है कि मुलाजिमों और बाप-बेटे दोनों की तरफ से अपनी अपनी शिकायत दी गई है,मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here