सावधान! पंजाब में घूम रहे फर्जी पुलिस मुलाजिम, आम लोगों को बना रहे निशाना

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 10:19 AM (IST)

लुधियाना : पुलिस की वर्दी पहनकर रेड करने के बहाने घरों में घुसकर चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना शिमलापुरी की पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जब कि दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उन्हें लेकर पुलिस अलग-अलग ठिकानों पर रेड कर रही है। आरोपियों की पहचान पुलिस ने जिला पटियाला के रहने वापले संदीप कुमार, जिला फिरोजपुर के रहने वाले पवन कुमार, जिला फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले बरिंदर सिंह उर्फ कर्ण व डाबा के रहने वाले साहिल कुमार उर्फ साहिल के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों से एक होंडा सिटी, एक टैब, एक लैपटॉप, एक मोबाइल व 17 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

ए.डी.सी.पी- 2 सोहेल मीर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि 10 अगस्त को प्रीत नगर शिमलापुरी की रहने वाली सरोज रानी की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सरोज ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि 9 अगस्त की रात को करीब 9 बजे जब वह अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थी और घर का मेन गेट खुला था। इस दौरान 4 लोग घर में दाखिल हुए जिनमें एक व्यक्ति ने सिर पर खाकी टोपी व कमीज पहनी हुई थी तथा 2 लोग कार में बैठे रहे। इन 4 लोगों ने उसके परिवार के लोगों को जबरदस्ती एक कमरे में बंद कर दिया और घर का सामान चैक करना शुरू कर दिया।

पूछने पर दबाव बनाते हुए रेड करने का बहाना बनाते रहे। आरोपी इस दौरान उनके घर से 80 हजार रुपए की नकदी, 2 मोबाइल, एक टैब, एक लैपटॉप व करीब 9 तोले सोने के आभूषण ले गए और जाते समय उनके कमरे को बाहर से बंद कर चले गए। वे किसी तरह कमरे के साथ बने हुए बाथरूम के दरवाजा खोलकर बाहर आए और शोर मचाया। तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। इस पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच के लिए ए.सी.पी.संदीप वढेरा व शिमलापुरी के इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह की टीम गठित की गई।

सेफ सिटी के कैमरों से ढूंढी कार

टीम ने इंवेस्टीगेशन करते हुए सेफ सिटी के कैमरों की सहायता से कार ढूंढ निकाली और उसके नंबर से आगे जांच करते हुए आरोपियों को तलाश लिया। फिर रेड कर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने पता चला कि आरोपी वरिंदर कुमार पर पहले 3 लूटपाट व स्नैचिंग के मामले, आरोपी पवन के खिलाफ 2, साहिल के खिलाफ 3 व संदीप के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार से 6 हजार रुपए की नकदी व कार, आरोपी पवन कुमार से लैपटॉप, आरोपी बरिंदर कुमार से 5 हजार रुपए की नकदी व टैब, आरोपी साहिल से 6 हजार रुपए व मोबाइल फोन बरामद किया है।

पड़ोस में रहने वाले आरोपी साहिल ने करवाई वारदात

ज्वांइट पुलिस कमिश्नर जसकिरण जीत सिंह तेजा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी साहिल पहले शिकायतकर्त्ता सरोज के पड़ोस में रहता था और उसे उनके घर के बारे में उसे पूरी जानकारी थी। साहिल के अलावा अन्य सभी आरोपी दूसरे जिलों से संबंधित हैं जो कि सिर्फ वारदातें करने के लुधियाना आते थे। आरोपी साहिल ने उन्हें रेकी कर सरोज के घर में वारदात करने के लिए बुलाया था। वारदात के दौरान पुलिस की वर्दी पहनने वाले दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस रेड कर रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों से अन्य कई वारदातें भी हल होने की संभावना है । आरोपियों से दूसरे जिलों में की गई वारदातों को लेकर भी पता लगाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News