दिल्ली कूच दौरान हुई किसान की मौत, दुखी बब्बू मान ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 04:21 PM (IST)

जालंधर: केंद्र सरकार की तरफ से पास किए गए खेती कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है और वे दिल्ली प्रवेश कर गए हैं और बुराड़ी की तरफ जा रहे हैं।
किसानों के इस संघर्ष दौरान एक किसान का निधन हो गया, जिसे पंजाबी गायक और अदाकार बब्बू मान ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने इस बुज़ुर्ग किसान के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'किसानी संघर्ष दौरान सड़क हादसे में दुनिया से जाने वाले बापू जी को श्रद्धांजलि।'
बता दें कि इससे पहले बब्बू मान ने किसानों के दिल्ली कूच पर लोगों से कदम से कदम मिलाकर चलने की अपील की थी। अपने फेसबुक पेज पर बब्बू मान ने एक पोस्ट सांझी करते लिखा था," 26-27 तारीख़ को पंजाब की सभी किसान और मज़दूर जत्थेबंदियों ने एकजुट होकर दिल्ली धरने का प्रोगराम बनाया है, आइए सभी कदम से कदम मिला कर चलें।