उद्योगों की बर्बादी के लिए बादल परिवार व कांग्रेस बराबर की जिम्मेदार : अमन अरोड़ा
punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 08:56 PM (IST)

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य में उद्योगों की बर्बादी के लिए बादल परिवार को सबसे बड़ा जिम्मेदार ठहराया है, क्योंकि जब केंद्र की वाजपेयी सरकार ने पंजाब के साथ पक्षपात करते पड़ोसी पहाड़ी राज्यों को उद्योगों के लिए विशेष रियायती पैकेज दिए थे, तब केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री खुद सुखबीर सिंह बादल ही थे और सुखबीर ने इस फैसले को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाए। पार्टी के सीनियर नेता और विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि बादल, कांग्रेसियों और भाजपाइयों ने निजी फायदों के लिए पंजाब के औद्योगिक जगत को तबाह करके रख दिया।
अमन अरोड़ा ने सुखबीर सिंह बादल की तरफ से कन्फैडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सी.आई.आई) में की गई बयानबाजी को झूठ करार देते कहा कि पंजाब विरोधी फैसलों के लिए सुखबीर बादल उसी तरह बराबर के भागीदार हैं, जैसे खेती विरोधी तीनों काले कानूनों के लिए मोदी सरकार की केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल हैं, जिन्होंने आर्डीनैंसों का विरोध करने की जगह बतौर कैबिनेट मंत्री दस्तखत कर दिए थे। क्योंकि उस समय वह मंत्री वाली कुर्सी बचाना चाहती थी जिसको बाद में लोगों के दबाव में छोड़ना भी पड़ा।
अमन अरोड़ा ने कहा कि बिना शक कांग्रेस की पिछली और मौजूदा सरकारों ने केंद्र की तरफ से पंजाब की इंडस्ट्री के साथ किए पक्षपात को कभी सुधारने की ज़रूरत नहीं समझी, जबकि कई साल पंजाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह और केंद्र में डा. मनमोहन सिंह का नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकारें रही। अरोड़ा ने बताया कि पिछले 6-7 सालों से उद्योगों का करीब 400 करोड़ रुपए रिफंड बकाया है, जिसमें बादल सरकार समय का बकाया भी शामिल है। उन उद्योगों को जी.एस.टी. बकाए के लिए पिछले 2 सालों में जारी किए सवा लाख नोटिसों के लिए कांग्रेस सरकार की अलोचना भी की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here