बटाला फैक्टरी ब्लास्टःप्रशासन फेल,आखिर कौन करेगा 23 लोगों की मौत की भरपाई

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 09:11 AM (IST)

बटाला: गुरदासपुर के बटाला में गत सांय पटाखा फैक्टरी में धमाका होने से करीब 23 लोगों की मौत जबकि 4 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। धमाके वाली जगह के ताजा हालातों की बात करें तो फैक्टरी के आस-पास की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। दुकानों के शीशे पूरी तरह टूट कर चकनाचूर हो गए हैं। यहां प्रशासन पूरी तरह फेल दिखाई दिया है।

PunjabKesari

धमाके के कारण फैक्टरी के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब की इमारत को भी बड़ा नुक्सान पहुंचा है। सवाल तो यह खड़ा होता है कि यदि आम लोगों को पता था कि फैक्टरी का लाइसैंस रीन्यू नहीं हुआ तो फिर प्रशासन इस से अनजान क्यों था।

PunjabKesari

आखिर इस धमाके के कारण जिन 23 लोगों की जानें गई हैं, उनकी भरपाई कौन करेगा यह एक बड़ा सवाल है। फिलहाल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने इस हादसे की मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News