Bathinda Military Station: जांच के लिए छावनी पहुंची उच्चाधिकारियों की टीम

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 09:43 AM (IST)

बठिंडा (विजय): सैनिक छावनी में 4 जवानों की हत्या के मामले में सैनिक अधिकारियों की उच्च स्तरीय टीम बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पहुंची और सभी पहलुओं पर जांच शुरू की। 

दूसरे दिन भी छावनी का कामकाज ठप्प रहा अभी तक गेट नहीं खुले, किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं। स्कूल, बैंक व सिविल से जुड़ी सभी कंपनियों व अन्य को अंदर जाने से रोका जा रहा है। गौरतलब है कि सेना के सर्च अभियान के दौरान चोरी हुई इंसास राइफल को कैंट के जंगलों से बुधवार शाम को बरामद कर लिया गया था जिसको आगे जांच के लिए लैब में भेजा गया है लेकिन यह सपष्ट नहीं हुआ कि उक्त हत्याकांड को चोरी हुई राइफल से या फिर किसी अन्य आधुनिक हथियार से अंजाम दिया गया है। इस संबंधी सेना की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News