बहबलकलां गोलीकांडः जानिए कोर्ट में क्या हुई सुनवाई
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 01:50 PM (IST)

फरीदकोट : 2015 में घटे बेअदबी मामले से जुड़े बहबल गोलीकांड केस की सुनवाई एडीशनल सैशन जज राजीव कालड़ा की अदालत में हुई। सुनवाई के दौरान तत्कालीन एस.एच.ओ. बाजाखाना अमरजीत सिंह कुलार व सुहेल सिंह बराड़ अदालत में पेश हुए जबकि पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सैनी, मुअत्तिल आई.जी. परमराज सिंह उमरानंगल, मोगा के पूर्व एस.एस.पी. चरनजीत शर्मा, कारोबारी पंकज बांसल अदालत में पेश नहीं हुए। उनको इस पेशी में हाजिरी से छूट दी गई।
बहबल गोलीकांड में पुलिस की गोली से जान गंवाने वाले कृष्ण भगवान सिंह के पिता महिंद्र सिंह की ओर से केस में सरकारी गवाह बनाए गए इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह को मुलजिम बनाने को लेकर दायर की गई पटीशन पर लेकर दोनों पक्षों के वकीलों में बहस हुई व अदालत ने उक्त पटीशन पर फैसला 16 सितम्बर के लिए सुरक्षित रख लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here