बहबल इंसाफ मोर्चे पर अड़चन डालने की कोशिश, स्पीकर संधवा ने लिया सख्त नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 12:23 PM (IST)

जैतो (पराशर) : हाल ही में बहबल मोर्चा के नेता सुखराज सिंह नियामीवाला ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की आलोचना करते हुए आरोप लगाया था कि कुछ शरारती तत्वों ने मोर्चा को  अड़चन डालने के लिए गलत हरकत पर आए थे। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे मोर्चाबंदी की जाती है। प्रकाश में रहने वाले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना हुई तो उसके लिए पंजाब सरकार और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस संबंध में पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा खुद बहबल कलां इंसाफ मोर्चा पहुंचे जहां उन्होंने सुखराज सिंह नियामीवाला से बात की और शरारती तत्वों को सी.सी.टी.वी. फुटेज देखी। वहां राजपाल सिंह संधू एस.एस.पी. फरीदकोट को फोन जरिए और वहां मौजूद डी.एस.पी. जैतो को हिदायत की कि बहबल मोर्चा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

स्पीकर संधवा ने आश्वासन दिया कि शरारती तत्वों को इस तरह की हरकत नहीं करने दी जाएगी। सुखराज सिंह नियामीवाला ने जब स्पीकर संधवा को 14 अक्टूबर के स्मारक समारोह में हजारों भक्तों के सामने किए गए वादे की याद दिलाई, तो स्पीकर संधवा ने दावा किया कि सरकार इस मुद्दे पर बहुत गंभीरता से काम कर रही है। बहबल और कोटकपुरा गोलीकांड की जांच कर रहे दोनों अलग-अलग विशेष जांच दलों ने भी अपनी गतिविधि तेज कर दी है और अगर भगवान ने चाहा तो पीड़ितों को न्याय और दोषियों को सजा देने के लिए धन्यवाद समारोह भी उसी स्थान पर आयोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि पूर्व में कुछ शरारती तत्वों ने बहबल कलां इंसाफ मोर्चा वाली जगह पर खड़ी कार को टक्कर मारकर मार्च में बाधा डालने का प्रयास किया था, लेकिन मौके पर मौजूद सदस्यों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने पुलिस को सी.सी.टी.वी. वीडियो भी दी गई है जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इंसाफ फ्रंट में मौजूद सदस्यों ने कहा कि भविष्य में अगर कोई घटना होती है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News