जोरा सिंह के खुलासों के बाद भगवंत मान का बादलों पर हमला(Watch Video)
punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 10:06 AM (IST)

संगरूरः जस्टिस जोरा सिंह और रणजीत सिंह द्वारा बेअदबी मामले में बनाई गई रिपोर्ट पर बोलते हुए संगरूर से सांसद भगवंत मान ने कहा कि यह रिपोर्ट बादल सरकार विरुद्ध है, जिसको कैप्टन अमरेंद्र सिंह भी सार्वजनिक नहीं कर रहे जबकि इन रिपोर्टों को पंजाब की जनता के सामने लाना चाहिए।
मान ने कहा कि यह तो सारी दुनिया को पता है कि पहले बादल साहिब ने इन रिपोर्टों पर कोई कार्रवाई नहीं की और अब कैप्टन साहिब भी ऐसा ही करके समय निकाल रहे है। उन्होंने कहा कि बादल और कैप्टन आपस में मिले हुए है।
इस दौरान मान ने बादल परिवार द्वारा दिसंबर महीने में श्री अकाल तख्त साहिब जाकर भूल बख्शाने के बारे कहा कि बादल परिवार ने दरबार साहिब जाकर भूल तो बख्शा ली पर यह नहीं बताया कि उन्होंने कौन-कौन सी भूल की थी।