जोरा सिंह के खुलासों के बाद भगवंत मान का बादलों पर हमला(Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 10:06 AM (IST)

संगरूरः जस्टिस जोरा सिंह और रणजीत सिंह द्वारा बेअदबी मामले में बनाई गई रिपोर्ट पर बोलते हुए संगरूर से सांसद भगवंत मान ने कहा कि यह रिपोर्ट बादल सरकार विरुद्ध है, जिसको कैप्टन अमरेंद्र सिंह भी सार्वजनिक नहीं कर रहे जबकि इन रिपोर्टों को पंजाब की जनता के सामने लाना चाहिए। 
PunjabKesari
मान ने कहा कि यह तो सारी दुनिया को पता है कि पहले बादल साहिब ने इन रिपोर्टों पर कोई कार्रवाई नहीं की और अब कैप्टन साहिब भी ऐसा ही करके समय निकाल रहे है। उन्होंने कहा कि बादल और कैप्टन आपस में मिले हुए है।

PunjabKesari

इस दौरान मान ने बादल परिवार द्वारा दिसंबर महीने में श्री अकाल तख्त साहिब जाकर भूल बख्शाने के बारे कहा कि बादल परिवार ने दरबार साहिब जाकर भूल तो बख्शा ली पर यह नहीं बताया कि उन्होंने कौन-कौन सी भूल की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News