HDFC बैंक के कर्मियों के साथ बड़ा हादसा, पलों में मच गई चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 02:04 PM (IST)

पंजाब डेस्कः तरनतारन-गोइंदवाल साहिब रोड पर  उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक मोटरसाइकिल ने एक्टिवा सवार 2 युवको को टक्कर मार दी। इस हादसे में  एक्टिवा सवार एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत जबकि दूसरा घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि एक्टिवा सवार दोनों युवक बैंक के कर्मचारी थे, जो किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही वह खडूर साहिब मोड़ के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिसमें बैंक कर्मचारी दोनों गंभीर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत तरनतारन के गुरु नानक देव अस्पताल में लाया गया।

 जहां से गंभीर हालत के चलते एक को अमृतसर के प्राईवेट अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News